त्योहारी सीजन से पहले बड़ी कार्रवाई: दुर्ग-भिलाई में मेडिकल स्टोर, ब्यूटी शॉप और मिठाई दुकानों पर छापेमारी, लिए गए कई सैंपल

त्योहारी सीजन से पहले बड़ी कार्रवाई: दुर्ग-भिलाई में मेडिकल स्टोर, ब्यूटी शॉप और मिठाई दुकानों पर छापेमारी, लिए गए कई सैंपल

दुर्ग, 21 जुलाई 2025राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने दुर्ग जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए औषधियों, सौंदर्य प्रसाधनों और खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया। त्योहारी सीजन को देखते हुए इस विशेष जांच अभियान में औषधि, मेडिकल डिवाइस, सौंदर्य प्रसाधन और मिठाइयों के कुल 11 प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।


???? कास्मेटिक्स और मेडिकल स्टोर से लिए गए सैंपल:

औषधि शाखा द्वारा अम्बे मेडिकल, रिसाली, गुरुकृपा कास्मेटिक्स, सुपेला, जालाराम ब्यूटी वर्ल्ड, मोतीपारा, सिल्की फैशन जोन, मरोदा रिसाली जैसे प्रतिष्ठानों से कुल 5 सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों के सैंपल लिए गए। इसके साथ ही गुलाब श्रृंगार सदन (उतई), मनोज श्रृंगार सदन (उतई), श्रृंगारिका गिफ्ट एंड टॉयज (भिलाई), दुल्हन श्रृंगार सदन (भिलाई) जैसे कुल 10 प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया गया। औषधि निरीक्षण की टीम ने ग्लोबल बायोसाइंस, बोरसी और स्वर्णा होमकेयर प्रोडक्ट्स, भिलाई जैसी निर्माण इकाइयों का भी औचक निरीक्षण किया।


मिठाई और डेयरी दुकानों पर भी बड़ी जांच:

खाद्य शाखा ने जिले के प्रमुख खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे:

  • आदिनाथ एजेंसी, दुर्गकृष्णा बर्फी

  • मां दुर्गा डेयरी, पावर हाउसपनीर

  • जालाराम स्वीट्स, रिसालीमथुरा पेड़ा

  • शुभम डेयरी एंड स्वीट्स, रिसालीपनीर

  • न्यू कलकत्ता स्वीट्स, बोरसीकुंदा

  • बिकानेर स्वीट्स, सुपेलानमकीन

...से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और स्वच्छता की स्थिति की जांच की। सभी दुकानदारों को त्योहारी सीजन के मद्देनज़र साफ-सफाई बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।


क्या कहा अधिकारी ने?

सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झड़ेकर ने जानकारी दी कि सभी सैंपल जांच प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद जो भी प्रतिष्ठान मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।