दुर्ग को मिलेगा टेक्नोलॉजी का तोहफा: आईटी पार्क स्थापना की तैयारियां तेज

दुर्ग, 21 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर को जल्द ही आईटी सेक्टर की दुनिया में एक नई पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आईटी पार्क की स्थापना की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है। यह आईटी पार्क न केवल दुर्ग बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए तकनीकी प्रगति का द्वार साबित हो सकता है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और इनोवेशन के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
इस कड़ी में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह और महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने सोमवार को केनाल रोड स्थित कामकाजी महिला छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां प्रस्तावित आईटी पार्क की स्थापना की जा रही है। विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को भवन की सफाई और रंग-रोगन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आईटी कंपनियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की रूपरेखा तैयार करने को कहा। इस कार्य के लिए आईआईटी भिलाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के संचालक राजीव प्रकाश, दुर्ग नगर निगम कमिश्नर सुमीत अग्रवाल, निगम पार्षदगण, एमआईसी सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख बिंदु:
-
मुख्यमंत्री की पहल पर दुर्ग को मिलेगा पहला आईटी पार्क
-
केनाल रोड स्थित नवनिर्मित भवन में होगा आईटी कंपनियों का संचालन
-
आईआईटी भिलाई की तकनीकी मदद से विकसित होंगे संसाधन
-
युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप और रोजगार के लिए नया मंच
-