राजीनामा के दौरान भड़का पक्षकार, दुर्ग कोर्ट में वकील से की हाथापाई, अपराध दर्ज

दुर्ग। कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 40 केलाबाड़ी निवासी अधिवक्ता ललित अडिल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित अडिल वर्ष 1985 से वकालत कर रहे हैं। 17 जून को फैमिली कोर्ट की न्यायाधीश मैडम रंजू रावत की अदालत में एक काउंटर तलाक मामले की सुनवाई चल रही थी, जिसमें विनीता साहू और उसके पति कमलेश साहू पक्षकार थे। मामले में काउंसलिंग एवं राजीनामा की पेशी के दौरान विनीता साहू सुबह 11 बजे कोर्ट में उपस्थित हुईं जबकि कमलेश साहू दोपहर 3:30 बजे पहुंचे। जब विनीता की ओर से राजीनामा की बात की गई तो कमलेश साहू उत्तेजित हो गया और अधिवक्ता ललित अडिल से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आया। इस दौरान उसने अधिवक्ता का चश्मा भी तोड़ दिया। घटना के बाद अधिवक्ता ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।