लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर महिला से नकदी और ज्वेलरी लूट, पकड़ा गया भिलाई का युवक
आरोपी से लगभग 3,50,000/- रूपये का सामान पुलिस ने जब्त किया है

रायपुर। महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से लगभग 3,50,000/- रूपये का सामान पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार दुर्गा दास लालवानी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.04.25 को प्रातः 9 बजे उसकी सास गुरूद्वारा गई हुई थी। गुरूद्वारा से वापस घर आ रही थी कि जीवन ज्योति अस्पताल यारा दा ढाबा के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक्टीवा में सवार एक अज्ञात व्यक्ति आया एवं प्रार्थी की सास को बोला कि आपको घर तक छोड़ देता हुं जिस पर प्रार्थिया की सास उसके साथ एक्टीवा मे बैठ गई।
अज्ञात एक्टिवा चालक द्वारा प्रार्थिया की सास को एक्टिवा दोपहिया वाहन में बैठाकर घर न छोड़ने के स्थान पर नंदनवन रोड तरफ ले गया और सुनसान जगह पर प्रार्थिया की सास को गिरा कर उनके द्वारा पहने हुए दोनो हांथ के सोने के कंगन एवं दोनो कान की बाली को खीचं कर निकाल लिया तथा उनके पास रखे नगदी रकम को लूट कर अपने दोपहिया वाहन में फरार हो गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 132/25 धारा 309(6) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधानसभा निवासी ज्वाला बैरागी की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ज्वाला बैरागी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी ज्वाला बैरागी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का सोने का कंगन, झुमका एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
ज्वाला बैरागी पिता दीपक बैरागी उम्र 42 साल निवासी बैरागी बी.एस.यू.पी कॉलोनी, कैपिटल सिटी फेस-02, थाना विधानसभा रायपुर हाल पता बैंक ऑफ इंडीया सामने मणप्पूरम गोल्ड लोन के सामने वाली गली बैरागी डेरा भिलाई पावर हाउस भिलाई