घरेलू नौकरानी ने अलमारी से उड़ाए सोने के जेवर, गलवाकर बनवाए नए गहने, 6 लाख का सामान जब्त

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घर में काम करने वाली महिला ने मालिक के घर से सोने के जेवर चोरी कर लिए और बाद में उन्हीं को गलवाकर नए गहने बनवा लिए। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 4 लाख रुपए सोने के जेवर सहित 6 लाख का सामान जब्त किया है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

भिलाई-3 निवासी विजय कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी के अलमारी में रखे सोने के जेवर अचानक गायब हो गए हैं। गहनों में अंगूठी, सोने की चेन, गले का सेट, टॉप्स, बिंदिया और चूड़ियाँ शामिल थीं।

पुलिस ने जांच शुरू की और शक घर में काम करने वाली बबीता विनिया पर गया, जो पिछले दो साल से उनके यहां काम कर रही थी। पूछताछ में बबीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिछले पांच महीनों से धीरे-धीरे जेवर चोरी कर रही थी और उन्हें पावर हाउस व भिलाई-3 के दो ज्वेलर्स के जरिए गलवाकर नए जेवर बनवा लिए थे।

पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में बबीता के घर से सोने के कई गहने बरामद किए जिनका वजन लगभग 35 ग्राम और कीमत करीब 4 लाख रुपए है। इसके अलावा 2 लाख रुपए की एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। पुलिस ने आरोपिया बबीता विनिया के खिलाफ धारा 306, 317(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
