तालाब में नहाने गया किशोर डूबा, SDRF ने किया शव बरामद

तालाब में नहाने गया किशोर डूबा, SDRF ने किया शव बरामद

भिलाई। जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र के ग्राम देव बलोदा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तालाब में नहाने गया 16 वर्षीय किशोर डूब गया। सूचना मिलते ही जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दुर्ग SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

SDRF जवान इंद्रपाल यादव और चंद्रप्रताप जंघेल ने डीप डाइविंग करते हुए वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी प्रयास के बाद बालक का शव तालाब से बरामद किया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान चित्रांश मोंगराज पिता सुरेश मोंगराज उम्र 16 वर्ष, वार्ड 35, जे केबिन गणेश चौक भिलाई-3 निवासी के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।