चिट्टा गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार, अब तक 24 आरोपी भेजे गए जेल

चिट्टा गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार, अब तक 24 आरोपी भेजे गए जेल

भिलाई। नशे के खिलाफ चल रहे “विश्वास” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने चिट्टा तस्करी के संगठित नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। मोहन नगर थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सोमवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस गिरोह से जुड़े कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ  धारा 21 (ख), 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट, 111 (2) ख बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी पंजाब से चिट्टा (हेरोइन) मंगाकर दुर्ग-भिलाई में बिक्री करते थे। यह गिरोह पूरी सप्लाई चेन बनाकर नशे का कारोबार चला रहा था। आरोपी आपस में व्हाट्सएप कॉल और ऑनलाइन माध्यम से लेन-देन कर रहे थे।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों में  आशीष सिंह उर्फ मुज्जी  निवासी कुरूद थाना जामुल, लोकेश अवस्थी उर्फ लल्ली निवासी देवार मोहल्ला खुर्सीपार, अजय सोनी निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग नशे के सौदों में किया जाता था। अब तक इस मामले में 21 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के पंजाब से जुड़े तारों की भी जांच की जा रही है और नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।