दुर्ग पुलिस की कार्रवाई: 480 नशीली टेबलेट्स के साथ आरोपी कुलविंदर सिंह गिरफ्तार

दुर्ग। नशा मुक्ति अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली टेबलेट की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह, निवासी थाना टांटीबंध, जिला रायपुर के रूप में हुई है।
थाना पुलगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि रसमड़ा स्थित भदौरिया पेट्रोल पंप के पास नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री की जा रही है। इस पर टीम ने दबिश दी और मौके से आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट (Leeford Health Care Ltd.) 360 नग और ELPJ 0.5 अल्प्राजोलम टेबलेट 120 नग, कुल 480 नग बरामद किए गए। साथ ही एक मोबाइल फोन और एक ट्रेलर भी जब्त किया गया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रकाश कांत, सउनि चंद्रशेखर सोनी, सउनि राज कुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक मानसिंह गायकवाड, आरक्षक सुरज पांडे, हेमेंद्र कुर्रे, डोमन साहू, हरिशचंद सिन्हा और संजय शामिल रहे।