अबूझमाड़ मुठभेड़: 1.8-1.8 करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य राजू दादा और कोसा दादा ढेर, नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति के दो शीर्ष नेता राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी मारे गए। दोनों पर कुल 1.8–1.8 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने AK-47 राइफल, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, दोनों नक्सली नेता पिछले तीन दशकों से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में सक्रिय थे और कई बड़े हमलों के मास्टरमाइंड रहे। इनमें महराबेड़ा (27 जवान शहीद), जोनागुडेम और टेकलगुड़ा (22-22 जवान शहीद), मदनवाड़ा (तत्कालीन एसपी सहित 27 जवान शहीद), गढ़चिरौली (17 जवान शहीद) जैसी घटनाएं शामिल हैं।
आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने कहा कि लगातार चल रहे अभियान से नक्सली संगठन बिखर चुका है और नेतृत्वविहीन हो गया है। वर्ष 2024 से अब तक बस्तर रेंज में 437 नक्सली मारे गए, जबकि केवल अबूझमाड़ क्षेत्र में ही 127 नक्सली ढेर हुए हैं।
एसपी नारायणपुर रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने से नक्सलियों की रीढ़ टूट गई है। सुरक्षा बल अब नक्सल-मुक्त बस्तर के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
राजू दादा, कट्टा रामचंद्र रेड्डी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल
पूर्ण नाम: कट्टा रामचंद्र रेड्डी
उपनाम: राजू दादा उर्फ गुड़सा उसेंडी उर्फ विजय उर्फ विकल्प
पिता का नाम: मल्ला रेड्डी
आयु: 63 वर्ष
निवासी: तिगलागुट्टा पल्ली जिला करीमनगर तेलंगाना
कट्टा रामचंद्र रेड्डी: संगठनात्मक भूमिकाएँ और सैन्य गतिविधियां
वर्ष 2005 से वर्ष 2008 तक लीगल और अर्बन कोऑर्डिनेटर एवं अन्य दायित्व l
वर्ष 2008-2019 तक पूर्व बस्तर डिवीजन प्रभारी & उत्तर सब जोनल ब्यूरो सचिव रहा।
वर्ष 2019 से अब तक दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीके एसजेडसी ) सचिव
अन्य प्रमुख भूमिकाएँ:
केंद्रीय समिति सदस्य
सेण्ट्रल रिजनल व्यूरो (सीआरबी) सदस्य
घोषित ईनाम की राशि : कुल घोषित ईनाम 1 करोड़ 80 लाख (छत्तीसगढ़ राज्य - 40 लाख, मध्यप्रदेश- 15 लाख, ओडिसा - 25 लाख, तेलंगाना राज्य - 25 लाख, आंध्रप्रदेश- 25 लाख और महराष्ट - 50 लाख )
कट्टा रामचंद्र रेड्डी से जुड़े प्रमुख हमले
वर्ष 2009 - जिला नारायणपुर के थाना धौडाई क्षेत्रांतर्गत ग्राम महराबेड़ा ऐम्बुश में सीआरपीएफ के 27 जवान शहीद ।
वर्ष 2011 - ग्राम कन्हारगांव से बुकिनतोर में पुलिया को ब्लास्ट कर 04 जवान शहीद।
वर्ष 2020 - जिला सुकमा के जोनागुडेम में एंबुश - 22 जवान शहीद, हथियार लूटे ।
वर्ष 2022 - जिला सुकमा के ग्राम टेकलगुडा में 22 जवान शहीद।
कोसा दादा, कादरी सत्यनारायण रेड्डी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल
पूर्ण नाम: कादरी सत्यनारायण रेड्डी
उपनाम: कोसा दादा उर्फ गोपन्ना उर्फ बुचन्ना
पिता का नाम: कृष्णा रेड्डी |
आयु: 67 वर्ष
निवासी: गोपालरावपल्ली सिरसिल्ला, जिला -राजन्ना (करीमनगर) राज्य- तेलंगाना
कट्टा रामचंद्र रेड्डी:
संगठनात्मक भूमिकाएँ और सैन्य गतिविधियां
वर्ष 1980 से डीके एसजेडसी की सदस्यता।
वर्ष 2001 से 2011 तक डीके एसजेडसी सचिव ।
2011-2022 पश्चिमी सब ज़ोनल ब्यूरो प्रभारी एवं अन्य दायित्व l
वर्ष 2023 से माड़ डिवीजन कमांड इंचार्ज
वर्तमान पद: उत्तर रीजनल कमेटी इंचार्ज
अन्य प्रमुख भूमिकाएं:
केंद्रीय समिति सदस्य
सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) सदस्य
घोषित ईनाम की राशि : कुल घोषित ईनाम 1 करोड़ 80 लाख (छत्तीसगढ़ राज्य - 40 लाख, मध्यप्रदेश- 15 लाख, ओडिशा - 25 लाख, तेलंगाना राज्य - 25 लाख, आंध्र प्रदेश- 25 लाख और महाराष्ट्र - 50 लाख )
कादरी सत्यनारायण रेड्डी से जुड़े प्रमुख हमले
वर्ष 2006-07 में ग्राम कच्चापाल में जन अदालत लगाकर 06 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा ।
वर्ष 2009 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मरकाटोला एंबुश में 17 जवान शहीद ।
वर्ष 2009 में जिला राजनांदगांव के मदनवाड़ा एंबुश में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सहित 27 जवान शहीद ।
वर्ष 2018 में जिला नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना क्षेत्रांतर्गत इरपानार एंबुश में 04 जवान शहीद, 11 जवान घायल।