करंट लगने से मासूम की मौत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बर्खास्त

कोंडागांव। मर्दापाल विकासखंड के ग्राम पदेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेलते-खेलते ढाई साल की मासूम माहेश्वरी यादव करंट की चपेट में आ गई। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि केंद्र में बिजली व्यवस्था लंबे समय से खराब थी। खुले तार और उपकरणों की शिकायत कई बार अधिकारियों को की गई थी, लेकिन सुधार नहीं कराया गया। इसी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और जमकर विरोध जताया। वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा समाप्त कर दी है। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच और मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पुलिस और विभागीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।