दुर्ग जिले में अवैध शराब और अड्डेबाजी पर पुलिस की सख्ती: 55 लोगों पर हुई कार्रवाई

दुर्ग। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय अभियान चला रही है। इसी क्रम में 27 जुलाई 2025 को दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने निम्न स्थानों पर छापेमारी कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की:
थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र – सोमनी स्थित पान ठेला के पास शेषनारायण वर्मा द्वारा अवैध शराब बिक्री
चौकी जेवरा सिरसा – करंजा चांदनी चौक के पास खिलेश्वर वर्मा और कमल नारायण निषाद
थाना सूपेला – संजय नगर क्षेत्र में राकेश वर्मा
थाना वैशाली नगर – जवाहर नगर क्षेत्र में चंद्रकला और स्टील नगर में एम. जगदीश के विरुद्ध कार्यवाही
इसके अतिरिक्त, जिले के अन्य थाना/चौकी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व अड्डेबाजी करते पाए गए 55 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। दुर्ग पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज़ होने की संभावना है, जिससे जिले में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।