झुंड में आए खूंखार कुत्तों ने बुजुर्ग महिला को नोच-नोचकर मार डाला, बिखड़े पड़े थे मांस के टुकड़े

बिजनौर/अफजलगढ़। एक दिल दहला देने वाली घटनाउत्तर प्रदेश के अफजलगढ़ क्षेत्र से सामने आई है। आवारा कुत्तों के झुंड ने गांव सलावतनगर में खेत में धान की निराई कर रही 65 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतका की पहचान मुन्नी देवी (पत्नी हुकम सिंह) के रूप में हुई है, जो झाड़पुरा गांव की निवासी थीं। गुरुवार को वे अपने पति की सलावतनगर स्थित खेती की जमीन पर अकेली काम कर रही थीं। तभी आवारा कुत्तों का एक बड़ा झुंड वहां आ गया और उन्होंने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्तों ने महिला के सिर से बाल तक नोच डाले और हाथ-पैर बुरी तरह फाड़ दिए। महिला घंटों चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोग कुत्तों की संख्या और खूंखार रूप देखकर बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। काफी देर बाद ग्रामीण लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाकर पास पहुंचे, तब तक मुन्नी देवी की मौत हो चुकी थी। महिला का शव खून से लथपथ और मांस के टुकड़े दूर-दूर तक फैले हुए मिले, जिसे देखकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।