भिलाई में 5.88 लाख के गबन का खुलासा: कृषक सेवा सहकारी समिति के पूर्व सहायक प्रबंधक ने बनाया सिस्टम को ठगने का तरीका, दुर्ग स्टेशन से दबोचा गया डाकवर धुर्वे

भिलाई, 19 जुलाई 2025। भिलाई से एक बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोहका स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति में लाखों रुपये का गबन करने वाले पूर्व प्रभारी सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे को स्मृतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया, जहां से वह फरार होने की फिराक में था। मामला चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला का है। "आजाद हिन्द Times" लगातार ऐसी खबरों को उजागर करता है, जो सिस्टम में छिपी गड़बड़ियों को सामने लाती हैं।
ईमानदारी की आड़ में गबन करने वालों को सख्त कानून का सामना करना ही होगा।
5.88 लाख की हेराफेरी, खुद के नाम से निकाले पैसे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ध्रुव कुमार गुप्ता, जो कि सहकारी समिति का प्राधिकृत अधिकारी है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच डाकवर धुर्वे प्रभारी सहायक प्रबंधक के पद पर था। इस अवधि में उसने बचत बैंक से विभिन्न फर्जी कारणों जैसे दीपावली उपहार, ऑडिटर, डीमो, सिलेख अंतरण आदि के नाम पर खुद ही प्राधिकृत अधिकारी और प्राप्तकर्ता दोनों के हस्ताक्षर कर कुल ₹5,88,202/- की रकम अपने निजी उपयोग में ले ली।
iPhone भी खरीदा गबन की रकम से!
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने इस गबन की रकम से एक आईफोन (कीमत ₹26,000) भी खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस रकम को अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
दुर्ग रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है, थाना प्रभारी विजय यादव और चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दबिश दी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
धारा 409 IPC के तहत कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 824/2025, धारा 409 भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की टीम ने अपराध में प्रयुक्त दस्तावेज, मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त कर ली है।
नाम आरोपी :- डाकवर धुर्वे पिता रामसिंह धुर्वे उम्र 43 साल साकिन श्याम मदिर रोड़ दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग