पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला: भिलाई में बेसबॉल और रॉड से युवक पर टूटा कहर, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
आजाद हिन्द Times आपके लिए लाता है अपराध और न्याय से जुड़ी हर सच्चाई, सबसे पहले और बेबाक तरीके से

भिलाई, 19 जुलाई 2025। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर बेसबॉल बैट, डंडा और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया प्रीतम कौर (उम्र 50 वर्ष), निवासी कैम्प-1 छावनी ने 15 जुलाई 2025 को थाना वैशाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की साजिश रचकर बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाया और हमला कर दिया।
आरोपी राकेश साहू उर्फ छोटा भांचा, केश भुरू और उनके साथी मयंक और हेमंत ठाकुर ने मिलकर बेसबॉल बैट, डंडे और लोहे की रॉड से शुभदीप पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गठित हुई विशेष पुलिस टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस बीच संदेही हेमंत ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान हेमंत ने पूरी साजिश स्वीकार की और बताया कि शुभदीप से पुरानी दुश्मनी के चलते उन्होंने राकेश, केश और मयंक के साथ मिलकर उसे बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाया और जान से मारने की नीयत से हमला किया।
FIR और गिरफ्तारी की जानकारी
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 220/2025, धारा 109, 61(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी हेमंत ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
घायल युवक का इलाज जारी
घायल शुभदीप सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। परिवार वालों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि अगर समय रहते पुलिस न पहुंचती, तो उनके बेटे की जान जा सकती थी।
गिरफ्तार आरोपी - हेमंत कुमार ठाकुर 36 वर्ष, निवासी कैंप 1 भिलाई