बीबीएस का नि:शुल्क चिकिस्ता शिविर रविवार को

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज द्वारा 20 जुलाई रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सेक्टर 7 बीएसपी प्राइमरी स्कूल में सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है। शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाओं का वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि भिलाई बंगाली समाज द्वारा विगत 20 वर्षों से सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।