रक्षाबंधन पर खास पहल: फौजियों के लिए दी गईं 500 राखियां, बहनों ने दिया स्नेह का संदेश

सीमा पर तैनात एक भी सैनिक को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वह अकेला है... ये राखियां, बहनों का स्नेह लेकर वहां पहुँचेंगी। देशभक्ति और समाज सेवा की ऐसी ख़बरों के लिए जुड़े रहें आजाद हिन्द Times के साथ।

रक्षाबंधन पर खास पहल: फौजियों के लिए दी गईं 500 राखियां, बहनों ने दिया स्नेह का संदेश

दुर्ग | रक्षाबंधन के पावन पर्व को यादगार और देशभक्ति से सराबोर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन की एक खास पहल लगातार सुर्खियां बटोर रही है। फाउंडेशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हर साल की तरह इस साल भी सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखियां एकत्रित कर रहे हैं।

रक्षाबंधन का स्नेह सीमा पार

इस अभियान के तहत शहर की अलग-अलग संस्थाओं से राखियां एकत्र की जा रही हैं। इसी क्रम में श्रुति फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने भी इस मुहिम में सहयोग देते हुए 500 राखियां और एक भावुक संदेश भेजा, जो देश के रक्षकों तक पहुँचाया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन

यह आयोजन 19 जुलाई को वार्ड 13, पुराना आमापारा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भावनाओं का सुंदर समागम देखने को मिला, जहां बहनों ने अपने वीर भाइयों के लिए प्रेम, आभार और रक्षा-संकल्प के प्रतीक के रूप में राखियां भेजीं।

हरप्रीत सिंह की सराहनीय पहल

हरप्रीत सिंह ने बताया कि यह अभियान सिर्फ राखी भेजने का नहीं, देश के फौजियों को यह अहसास दिलाने का प्रयास है कि पूरा देश उनके साथ है, हर बहन उनके लिए चिंतित और गर्वित है। रक्षाबंधन जैसे पर्व पर भी जब सैनिक अपने परिवार से दूर रहते हैं, तब ये राखियां उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का छोटा प्रयास हैं।