पत्रकार के नाम पर कलंक, आदिवासी महिला से बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग, पुलिस ने भेजा जेल
बलरामपुर में एक पत्रकार ने 6 साल तक आदिवासी महिला का किया यौन शोषण, पति को धमकाकर फिरौती भी ली। पुलिस ने आरोपी अली खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्रकारिता की आड़ लेकर एक आदिवासी महिला का कई वर्षों तक यौन शोषण और धमकाकर वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना बलरामपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने 14 जुलाई को थाने में उपस्थित होकर आरोपी अली खान उर्फ अली हुसैन अंसारी (35 वर्ष) के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2018-19 में आरोपी ने पहले पहचान बनाई और बातचीत शुरू की, जो जल्द ही अश्लील बातचीत में बदल गई। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उस और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 से जून 2025 तक, आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर कई बार बलात्कार किया, और उसका आर्थिक शोषण भी करता रहा। आरोपी ने महिला के पति को गोली मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की फिरौती भी वसूली। पीड़िता अनुसूचित जनजाति से संबंधित है, जिसे जानते हुए भी आरोपी ने बार-बार उसकी गरिमा को रौंदा। पीड़िता ने सामाजिक लोकलाज और पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अब तक चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन आखिरकार 14 जुलाई को उसने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस ने आईपीसी की धाराएं 308(5), 351(3), 78, 64(2)(m) BNS के साथ SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(v), 3(2)(va) के तहत अपराध क्रमांक 100/2025 दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर केस की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।