भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक मौका

भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीर वायु वर्ष 2026 के लिए छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित। अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025। पात्रता, योग्यता व आवेदन विवरण पढ़ें।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक मौका

दुर्ग। भारतीय वायुसेना में करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। वायुसेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा अग्निवीर (वायु) वर्ष 2026 के लिए छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरुष और महिला आवेदकों से 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जारी है। यह भर्ती न केवल देशसेवा का मौका है, बल्कि युवाओं के लिए सम्मानजनक करियर का मार्ग भी खोलती है।

जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए पात्रता इस प्रकार है:

जन्म तिथि: 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:

  • 10+2 (गणित, भौतिकी, अंग्रेजी) में कम से कम 50% अंकों के साथ।
  • या 2 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (उल्लेखित ट्रेड में) 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में भी 50% अंक।
  • या 2 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स के साथ अंग्रेजी में 50% अंक।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने चाहिए।

महत्वपूर्ण सूचना: आवेदन करते समय आवेदकों को अपनी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने की सलाह दी गई है।