दुर्ग जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

दुर्ग जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

दुर्ग। जिला अस्पताल में एक नॉर्मल डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही एक महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतका ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था। इसके कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मामला कुम्हारी के कुगदा गांव (कबीर नगर) का है। मृतका आरती मारकंडे को बुधवार को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे उसने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के कुछ ही देर बाद आरती की हालत बिगड़ने लगी और उसे तेज ब्लीडिंग होने लगी। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी बच्चेदानी फट गई है और स्थिति गंभीर है। इसके बाद उसे ICU में भर्ती कर ऑपरेशन की तैयारी की गई।आरती के पति लोकेश मारकंडे के अनुसार, उन्होंने डॉक्टरों के कहने पर तुरंत 6 यूनिट ब्लड का इंतजाम किया और ऑपरेशन की अनुमति भी दी। बावजूद इसके कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आरती की मौत हो गई है। आरती की सास यशोदा गायकवाड़ ने भी अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि समय रहते सही इलाज मिलता तो शायद आरती की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ से शिकायत करने की बात कही है। वहीं, पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के संकेत दिए हैं।