गांव की परंपरा और विकास की गाथा को बनाए रखने निरंतर कार्य करना होगा-भागवत राम पटेल

  • निकुम सरपंच भागवतराम पटेल ने लिया चार्ज
  • पूर्व सरपंच श्रीमती मुक्ति सुधाकर दी गई विदाई
  • सचिव ने प्रस्तुत किया पूर्व कार्यकाल का लेखा जोखा

दुर्ग। ग्राम पंचायत निकुम के पूर्व सरपंच श्रीमती मुक्ति सुधाकर ने एक मई गुरुवार को वर्तमान सरपंच भागवतराम पटेल को चार्ज सौंपा। सचिव इंद्रजीत महिलांगे ने पूर्व सरपंच के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान उप सरपंच सहित बड़ी संख्या में पंच व ग्रामीण मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए सरपंच भागवत राम पटेल ने कहा कि हमारे पूर्व सरपंच श्रीमती मुक्ति सुधाकर के द्वारा 28 लाख 52 हजार 343 रुपए 34 पैसे प्राप्त हुआ है। इसके लिए पूर्व सरपंच श्रीमती मुक्ति सुधाकर का बहुत-बहुत आभार। पिछले कार्यकाल में गांव के विकास में उनका अच्छा योगदान रहा । 

सरपंच श्री पटेल ने मौजूद पंचों से कहा कि ग्रामवासियों ने मतदान कर हम सभी को पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुना है। इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करते हुए गांव का विकास करना हम सभी की जिम्मेदारी है । निकुम पंचायत की जनसंख्या लगभग 7000 है। स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा और अच्छी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ग्रामीण जिस विश्वास के साथ हमें चुना है उसे साकार करना होगा। 5 साल पूरा एक परिवार की भांति सभी पंचों से कंधे से कंधा मिलाकर गांव की परंपरा और विकास की गाथा को बनाए रखने निरंतर कार्य करना होगा।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08