सुमधुर गीतों से मन्ना डे को दी गई श्रद्धांजलि

रिसाली के लड्डू गोपाल मैदान में हुआ आयोजन

भिलाई। महान गायक मन्ना डे के 106 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक शाम मन्ना डे के नाम संगीतमय कार्यक्रम 1 मई गुरुवार की शाम रिसाली में आयोजित की गई। इस दौरान रिसाली लड्‌डू गणेश मैदान के मंच का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, पार्षद जमुना ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम में नैवेद्य एण्ड ग्रुप द्वारा मन्ना डे के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती शशि सिन्हा द्वारा मन्ना डे के छायाचित्र पर पुष्प और ड्रिप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्यामल गोस्वामी, देवाशीष विश्वास, पामेला विश्वास, तपन कुमार नाथ, जाह्नवी दत्त ने मन्ना डे के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। तबला में आर पी जेना और सिंथेसाइजर में साईं चक्रवर्ती ने संगत की। मंच संचालन गोविंद पाल ने किया।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08