दुर्ग जिले में 1.70 लाख के नकली नोट के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, कलर प्रिंटर से छापते थे नकली करेंसी

दुर्ग जिले में 1.70 लाख के नकली नोट के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, कलर प्रिंटर से छापते थे नकली करेंसी

भिलाई। रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक दंपति को हिरासत में लेकर उनके पास से 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी बाजार में 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट चलाते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम बाजार पहुंची और तस्दीक के बाद आरोपी अरुण कुमार तुरंग और उनकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा। कई व्यापारियों ने बताया कि दोनों बाजार में सामान खरीदकर नकली नोट दे रहे थे। इनमें भावेश देवांगन, आदो राम, दीपक साहू, संतोष देवांगन, शीतल यादव, चंद्रिका बाई, रोहित सोनकर और भूपेंद्र पटेल शामिल हैं।

सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दंपति ने 60 रुपए का सामान खरीदकर उसे 500 रुपए का नोट दिया। बाद में मंडी के अन्य व्यापारियों ने नकली नोट चलने की जानकारी दी। नोट की जांच करने पर वह फर्जी पाया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अरुण तुरंग ने नकली नोट छापने की बात कबूल की। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन कलर प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन और खास पेपर मंगाया था। इन्हीं से 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापकर पहले पाटन बाजार और फिर रानीतराई में चलाए जा रहे थे। रायपुर जिले के मुजगहन स्थित आरोपी के घर की तलाशी में कलर फोटो कॉपी मशीन, पेपर और 1 लाख 65 हजार 300 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए। इसके अलावा मौके से 5200 रुपए के नकली नोट बरामद हुए।

मामले में थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। दोनों से आगे पूछताछ जारी है।