जेवरात बिना दस्तावेज गिरवी रखने पर बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने जेवर जब्त किए

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने चोरी के जेवरातों को बिना वैध दस्तावेज के गिरवी रखने के मामले में बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी सनोहर जाहां को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई परसुराम नगर पुरैना में हुई चोरी की घटना की जांच के दौरान की गई।

पीड़ित सुशीला जाल ने पुलिस को बताया कि वह 4 अक्टूबर 2025 को स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिवार के साथ अपने गृह राज्य ओडिशा चली गई थीं। वापस लौटने पर 25 अक्टूबर को शाम लगभग चार बजे उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला था और कमरे अस्त-व्यस्त थे। लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 278/25 धारा 331(4), 305, 3(5), 317(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर पूर्व चोरी के आरोपी विधि से संघर्षरत बालक और आशीष नेताम से पूछताछ की। पूछताछ में आशीष नेताम ने स्वीकार किया कि चोरी के जेवर तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस में गिरवी रखे गए थे।
इसके बाद पुलिस टीम ने बजाज फाइनेंस कार्यालय में पूछताछ की, जहां पता चला कि महिला कर्मचारी सनोहर जाहां ने बिना किसी वैध दस्तावेज के जेवर गिरवी स्वीकार किए थे। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए पुलिस ने उसे धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। सनोहर जाहां की निशानदेही पर चोरी के सोने-चांदी के जेवर जब्त कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपी का नाम: सनोहर जाहां, पिता: हफीज खान, उम्र: 27 वर्ष, पता: पंडरी सुभान पान शॉप के सामने झंडा चौक, थाना मोवा, जिला रायपुर।

