पुलगांव में सड़क हादसा, केपीएस स्कूल की महिला कर्मचारी की मौत

दुर्ग. पुलगांव थाना क्षेत्र में सुबह सड़क हादसे में केपीएस स्कूल दुर्ग की महिला कर्मचारी की मौत हो गई। महिला सुबह पैदल कार्यस्थल जा रही थी, तभी पुलगांव चौक पर एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलगांव थाना प्रभारी अमित अदानी के अनुसार मृतका का नाम उत्तर देशमुख, उम्र 50 वर्ष, निवासी कोल्हियापुरी बताया गया है। वह केपीएस स्कूल दुर्ग में कार्यरत थीं और रोज की तरह आज सुबह करीब 7 बजे पैदल स्कूल जा रही थीं।

इसी दौरान पुलगांव चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उत्तर देशमुख मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा और स्थल निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

