डॉ. जय प्रकाश यादव ने AIIMS रायपुर पर उठाए गंभीर सवाल, प्रधानमंत्री को भेजा विरोध-पत्र

डॉ. जय प्रकाश यादव ने AIIMS रायपुर पर उठाए गंभीर सवाल, प्रधानमंत्री को भेजा विरोध-पत्र

भिलाई. भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश यादव ने AIIMS रायपुर में अव्यवस्था और मरीजों के साथ हो रहे कथित अमानवीय बर्ताव पर तीखा रुख अपनाया है। इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विरोध-पत्र भेजा है और साफ कहा है कि हालात नहीं सुधरे तो BJMTUC प्रदेश-व्यापी आंदोलन शुरू करेगा।

डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि AIIMS रायपुर इलाज का केंद्र कम, उपेक्षा का स्थान ज्यादा बनता जा रहा है। गंभीर मरीजों को समय पर जांच, ऑपरेशन की तारीख, बिस्तर और दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं, जबकि वे आखिरी उम्मीद के सहारे यहां पहुंचते हैं। उनके मुताबिक यह स्थिति गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के कई अधिकारी और कर्मचारी मरीजों व परिजनों से अभद्र व्यवहार करते हैं। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती और फाइलें जानबूझकर दबा दी जाती हैं। डॉ. यादव के अनुसार, AIIMS रायपुर का संवेदनहीन तंत्र खुद को कानून से ऊपर समझने लगा है और अब इसे जवाब देना होगा।

प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि

• AIIMS रायपुर की चिकित्सा और प्रशासनिक व्यवस्था की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए

• जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल हटाकर कार्रवाई की जाए

• अस्पताल में पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति हो

• मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं