विवाहित होते हुए खुद को अविवाहित बताया, धोखे से शादी करने और करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विवाहित होते हुए खुद को अविवाहित बताया, धोखे से शादी करने और करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत धोखाधड़ी कर विवाह करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। थाना उतई पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले से विवाहित और तलाकशुदा होने के बावजूद खुद को अविवाहित बताकर युवती से शादी कर ली।

मामला 22 दिसंबर 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना उतई में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी विजय कुमार पाण्डेय ने अपने पूर्व विवाह, तलाक, उम्र और नौकरी की सही जानकारी छिपाकर छलपूर्वक उससे विवाह किया। शादी के बाद ससुराल में रहने के दौरान आरोपी के व्यवहार से पीड़िता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

जांच में सामने आया कि विवाह के लिए मध्यस्थता करने वाली विद्ववासनी शुक्ला को भी आरोपी की सच्चाई की जानकारी थी, इसके बावजूद उसने पीड़िता को गुमराह कर विवाह संपन्न कराया। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 505/2025 धारा 318(4) और 85 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि पूर्व विवाह विच्छेद के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी, इसलिए उसने अपनी जानकारी छिपाकर विवाह किया। आरोपी के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड और पूर्व विवाह विच्छेद का निर्णय आदेश जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

आरोपीगणों का नाम पता –

(1) विजय कुमार पाण्डेय पिता स्व. उदय चन्द्र पाण्डेय उम्र 42 वर्ष पता प्लाट नंबर 49, न्यू कैलाश नगर, कुरूद भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग

(2) विद्ववासनी शुक्ला पिता रामसुमेर शुक्ला उम्र 61 वर्ष पता वार्ड 05, चिंगरी पारा, सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग