ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

दुर्ग।ननेवई थाना पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने के टाप्स और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।

मामले की शिकायत महावीर कॉलोनी दुर्ग निवासी सुजल जैन ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी उपहार ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी की दुकान कृष्णा टॉकीज रोड, रिसाली में स्थित है।
17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे एक महिला दुकान में आई और सोने के टाप्स देखने लगी। महिला टाप्स को हाथ में लेकर देख रही थी। इसी दौरान जब दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए पीछे मुड़े, तो महिला एक जोड़ी सोने के टाप्स चुपचाप अपने पास रखकर कुछ देर में लौटने की बात कहकर दुकान से चली गई।

कुछ देर बाद जब दुकानदार ने सोने के डिब्बे का वजन मिलाया, तो एक जोड़ी सोने के टाप्स कम पाए गए। चोरी गए टाप्स का वजन करीब 4 ग्राम और कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई गई है। शिकायत पर नेवई थाना में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदेही महिला संगीता कोठारी, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम खोला थाना आर जामगांव, हाल मुकाम रिसाली सेक्टर भिलाई, बैगनी रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बीएच 6149 से घूमते हुए चोरी के सोने के टाप्स बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चोरी किए गए एक जोड़ी सोने के टाप्स को गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक महावीर साहू, आरक्षक रवि बिसाई और महिला आरक्षक कीर्ति साहू की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि मामले में अपराध क्रमांक 412/2025, धारा 303 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
नाम आरोपिया :- संगीता कोठारी उम्र 31 साल ग्राम खोला थाना आर जामगांव हाल मुकाम-रिसाली सेक्टर भिलाई बरामद सामान:- एक जोडी सोने के टाप्स एवं स्कूटी क्र सीजी 07 बी व्ही 6149

