भिलाई: केनाल रोड पर खड़े ट्रक में लगी आग, दमकल टीम ने समय रहते पाया काबू

भिलाई। केनाल रोड परशुराम चौक, पावर हाउस जोन-1 क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।

अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना मिलते ही एक दमकल वाहन मौके पर भेजा गया। टीम ने पहुंचते ही तेजी से कार्रवाई करते हुए पानी की बौछार से आग को काबू में ले लिया। एक गाड़ी पानी की मदद से आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आसपास खड़े अन्य ट्रकों और पीछे स्थित घरों तक फैलने से पहले ही रोक दी गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या अन्य बड़ी क्षति नहीं हुई।
अग्निशमन दल प्रभारी प्रवीण बारा के नेतृत्व में कर्मचारी नरोत्तम टंडन, राजूलाल, योगेश्वर, शारदा प्रसाद और हीरामन ने मौके पर टीमवर्क दिखाते हुए हालात को संभाला। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की त्वरित और साहसी कार्रवाई की सराहना की है।

