भिलाई में रेलवे पटरी पर युवक की कटी हुई लाश मिली, नहीं हो पाई शिनाख्त


भिलाई। थाना सुपेला क्षेत्र में चंदूलाल अस्पताल के पीछे रेलवे पटरी पर एक युवक की कटी हुई बॉडी मिली।

मृतक अज्ञात पुरुष बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष और ऊंचाई लगभग 5 फीट 6 इंच है। युवक ने लाल और सफेद रंग की टी-शर्ट, नीले रंग की पेंट पहन रखी थी। मौके पर एक लाल गमछा भी मिला है। मृतक के दाहिने हाथ पर गोदना से “हितेश्वर” लिखा हुआ है और गले में काले रंग का रेशमी धागा पहना हुआ था।

पुलिस के अनुसार फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, इस पर जांच की जा रही है।
पुलिस आसपास के थानों और रेलवे प्रशासन से भी जानकारी जुटा रही है। किसी भी तरह की पहचान या जानकारी मिलने पर सुपेला थाना पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

