भिलाई में चोरी का खुलासा, घर का ही गार्ड निकला आरोपी, 2 लाख नकद व दस्तावेज बरामद

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने ओल्ड नेहरू नगर में हुई नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर में काम करने वाला निजी गार्ड निकला।

प्रार्थी अतुल कुमार अग्रवाल, निवासी ओल्ड नेहरू नगर भिलाई, ने 18 दिसंबर को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे वे अपने कारखाने से घर लौटे थे। उनके ब्रीफकेस में दो लाख रुपये नकद, वोटर आईडी और कंपनी के जरूरी कागजात रखे थे। यह ब्रीफकेस उन्होंने अपने निजी गार्ड सन्नी साहू को ऊपर कमरे में पत्नी को देने के लिए कहा।

गार्ड ने चालाकी से ब्रीफकेस बदल दिया। रुपये और दस्तावेज वाला ब्रीफकेस उसने अपने कमरे में छिपा लिया और खाली ब्रीफकेस प्रार्थी की पत्नी को दे दिया। अगले दिन जब ब्रीफकेस खोला गया तो उसमें नकद और कागजात नहीं मिले। इसके बाद चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1501/2025 धारा 331(4) और 306 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर गार्ड सन्नी साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया ब्रीफकेस, दो लाख रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड और कंपनी के कागजात बरामद कर जब्त किए। आरोपी को 19 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अभय शुक्ला और आरक्षक आशीष साहू की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी साहू, पिता मिथलेश साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम शिवपुरी वार्ड 18, आजाद चौक, थाना जामुल, जिला दुर्ग है।

