ईसाफ बैंक में 85 लाख का गबन, पुलगांव पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

ईसाफ बैंक में 85 लाख का गबन, पुलगांव पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। पुलगांव थाना पुलिस ने ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, दुर्ग शाखा में हुए करीब 85 लाख रुपये के गबन का खुलासा किया है। बैंक के 10 संग्रह कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा 240 ग्राहकों को लोन दिया गया था। इन ग्राहकों ने किस्त की राशि नियमित रूप से संग्रह कर्मचारियों को दी, लेकिन वह रकम बैंक में जमा नहीं की गई।  जांच में पता चला कि आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच ग्राहकों से करीब 84,98,940 रुपये वसूले और उसे अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 और 120-बी आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।  

गिरफ्तार आरोपी:  टीकाराम पाटले (35 वर्ष), ग्राम लोरमी, जिला मुंगेली  आकाश नायक (30 वर्ष), ग्राम बसना, जिला महासमुंद  ओमप्रकाश कोसरे (21 वर्ष), बजरंग नगर, उरला  आर्या गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी दल्लीराजहरा, जिला बालोद  रेशमा वर्मा (25 वर्ष), निवासी आदित्य नगर, थाना मोहन नगर  अंकिता पासवान (22 वर्ष), निवासी कोसा नगर, सुपेला  पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी बैंक में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते थे। पूछताछ में उन्होंने रकम गबन करने की बात स्वीकार की है। बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी है।