अनुकरणीय पहल : दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के परिवार को विधायक रिकेश सेन की मदद, मानदेय से हर महीने देंगे 15 हजार रुपए

अनुकरणीय पहल : दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के परिवार को विधायक रिकेश सेन की मदद, मानदेय से हर महीने देंगे 15 हजार रुपए

भिलाई नगर, 29 अक्टूबर। भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव के निधन के बाद उनके परिवार की सहायता के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक संवेदनशील पहल की है। उन्होंने अपने विधायक मानदेय से हर महीने 15 हजार रुपए यादव परिवार को देने की घोषणा की है।

विधायक सेन ने कहा कि उनके शेष कार्यकाल तक यह सहायता राशि दी जाएगी ताकि दिवंगत संतोष यादव के दोनों बच्चों की पढ़ाई और परिवार का लालन-पालन सुचारू रूप से चलता रहे। रिकेश सेन इससे पहले भी कई सामाजिक कार्यों के लिए अपना मानदेय दान कर चुके हैं। उन्होंने पहला पूरा मानदेय नेहरू नगर गुरुद्वारा को ई-रिक्शा के लिए, और तीन माह का मानदेय बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार में रोटी बनाने की मशीन के लिए दिया था। इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, घायलों के इलाज का खर्च, और अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर बैकुंठधाम तालाब का निर्माण कराया है।

विधानसभा क्षेत्र में भी वे कई सामाजिक योजनाएं चला रहे हैं जैसे हेलमेट बैंक, लर्निंग लाइसेंस शिविर, स्वास्थ्य शिविर, और हाल ही में शुरू की गई ‘शक्ति योजना’, जिसके तहत घरों में काम करने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि 3 अक्टूबर 2025 को भिलाई-3 निवासी पत्रकार संतोष यादव का हृदयाघात से निधन हो गया था। वे 52 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी सुशीला यादव, पुत्री अदिति और पुत्र आदित्य को छोड़ गए।