भीख मांगने के बहाने चोरी करने वाला दंपत्ति भिलाई में गिरफ्तार, जमीन में गाड़कर छिपाए थे लैपटॉप और मोबाइल

भीख मांगने के बहाने चोरी करने वाला दंपत्ति भिलाई में गिरफ्तार, जमीन में गाड़कर छिपाए थे लैपटॉप और मोबाइल

भिलाई। भिलाई भट्ठी पुलिस ने भीख मांगने के बहाने घरों में चोरी करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी हुआ लैपटॉप और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दंपत्ति ने चोरी किए गए सामानों को दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपा रखा था।

मामला 6 अक्टूबर का है, जब भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र के एक घर से एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी हो गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष और महिला, जो भीख मांगने का काम करते हैं, दुर्ग रेलवे स्टेशन के आसपास लैपटॉप और मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि वे बिलासपुर से दुर्ग-भिलाई इलाके में घूमकर खुले घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करते थे। चोरी के बाद सामान को ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपा देते थे ताकि किसी को शक न हो। आरोपी हेमंत सोबर की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से 8 मोबाइल और एक एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

हेमंत सोबर (30 वर्ष), निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर

नागमणि सोबर (25 वर्ष), निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर