छेड़खानी और धमकी मामले में आरोपी गिरफ्तार, रिपोर्ट दबाने ₹50 हजार का दे रहा था लालच

बलरामपुर-रामानुजगंज। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में महिला से छेड़खानी और धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला ग्राम रघुनाथनगर का है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 सितंबर की रात करीब 11 बजे आरोपी राम प्रसाद साहू पिता लक्ष्मण साहू उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा।
घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मामला दर्ज न करने के लिए ₹50,000 देने का लालच भी दिया। प्रार्थीया की शिकायत पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 131/2025 दर्ज कर धारा 332, 76 बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(ब)(1), 3(2)(5)(क) के तहत मामला कायम किया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है।