म्युल अकाउंट से साइबर ठगी कराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए म्युल अकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी मयंक जंघेल ने रिपोर्ट लिखाया की इसके कोटक महेन्द्रा बैंक सुपेला ब्रांच में खाता क्रमांक .... तथा छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक छुईखदान खाता क्रमांक .... है। जिसमें अपना लेन देन करता है। प्रार्थी की जान पहचान का पीयुष जंघेल (आरोपी) के द्वारा दिनांक 02.09.2025 को शाम करीबन 4 बजे फोन से बोला कि उसके बैंक खाते में लिमिट हो गया है उसे पैसा की आवश्यकता है। प्रार्थी के खाता में पैसा डालुंगा उसे कैश निकाल कर दे देना। तब प्रार्थी द्वारा उसे बोला कि कितना रकम निकालना है तब पीयुष जंघेल ने एक लाख रूपए निकालना है। प्रार्थी बोला कि एक लाख रुपए नहीं निकल पायेगा फिर पीयुष जंघेल बोला कितना निकल पायेगा। प्रार्थी बोला कि इसके पास दो छोटा छोटा एकाउंट है जितना पैसा निकलेगा उतना निकाल कर दे दुंगा। पीयुष जंघेल ने कहा कि ठीक है। मैं आपके पास नही आ पाउंगा मेरे पापा मेरे घर में आ रहे है। मैं अपने दोस्त मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल को आपके पास भेज रहा हूं। कुछ देर बाद मिनेश पाल और अजय कुमार जंघेल प्रार्थी के पास माडल टाउन मे आकर एटीएम के सामने मिनेश पाल ने अपने मोबाईल से फोन पे के माध्यम से युपीआई आईडी में प्रार्थी के छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के खाता क्रमांक ’’’’’’’’’’ मे 20,000/- रूपए डाला जिसमे मुस्कान साहू का नाम प्रार्थी के मोबाईल मे दिखा एवं कोटक महेन्द्रा बैंक खाता क्रमांक ’’’’’’’’’’ मे 37,000/- रूपए डाला जिसमे भी मुस्कान साहू का नाम दिखा फिर प्रार्थी व्दारा उक्त राशि को अपने ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड के माध्यम से 20,000/- रूपए एसबीआई एटीएम नेहरू नगर गुरूद्वारा रोड के पास से निकाल कर दिया तथा कोटक महेन्द्रा बैंक का मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं होने से उस पैसा को मेरे दोस्त शुभम वर्मा के मोबाईल पर फोन पे नंबर ’’’’’’’’’’ पर ट्रांसफर किया। मैंने अपने दोस्त शुभम का एटीएम कार्ड रखा था जिसका पीन नंबर मुझे शुभम ने बताया था। उसी एटीएम कार्ड से 37,000/- रूपए निकाल कर कुल 57,000/- रूपए मिनेश पाल को दिया था।
दिनांक 02.09.2025 को शाम करीबन 05.00 बजे प्रार्थी आईसक्रीम खाने अपने घर के पास के ठेला मे गया और 20/- रूपए का आईसक्रीम खाकर अपने मोबाईल से पेमेंट करना चाहा तो खाता ब्लाक हो गया था। तब दिनांक 03.09.2025 को सुबह करीबन 09.00 बजे कस्टरमर केयर को फोन करके बताया कि इनके खाता से पैसा ट्रांसफर क्यो नही हो रहा है तब कस्टमर केयर वाले ने बताया कि आपके खाता को साबयर सेल से फ्रीज हो गया है, साबयर सेल मे जाकर मिलो कहने पर प्रार्थी सायबर सेल भिलाई गया तब जानकारी हुआ कि इसके खाता मे सायबर आनलाईन ठगी का रकम आया है। इस प्रकार पीयुष जंघेल, मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल के द्वारा प्रार्थी के खाता मे ऑनलाईन ठगी की रकम को प्राप्त कर इसके खाता मे बेईमानी व प्रर्वचना पूर्ण से अवैध धनलाभ अर्जित करने के प्रयोग मे लाकर संपत्ति का संवर्धन कर प्रार्थी के खाता में अवैध रूप से धनअर्जित कर 57,000/- रूपए को छल करते हुये खाता में सायबर ऑनलाइन ठगी की रकम को जमा कर छलपूर्वक बेईमानी से आरोपी पीयुष जंघेल, मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल द्वारा ठगी की रकम को जमा कर एटीएम कार्ड से पैसा निकलवाकर धोखाधडी किया है। कि रिपोर्ट करता हूं। रिपोर्टआरोपी के विरूद्ध 317(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपियों के बारे में पता कर घेराबंदी कर तीन आरोपी व दो विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर धारा 35(1) बीएनएस उच्च न्यायालय के दिये गाईड लाईन का पालन करते हुये वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
आरोपीगणों का नाम
(1) अजय कुमार जंघेल पिता नरेन्द्र उम्र 19 साल पता आर्य नगर कोहका,
(2) मिनेश पटेल पिता महेन्द्र पटेल उम्र 19 साल पता अम्बेडकर चौंक टिकरा पारा रायपुर,
(3) पियुश जंघेल पिता संत कुमार उम्र 20 साल पता आर्यनगर कोहका,
(4) आयुष नायडु पिता रमेश नायडु उम्र 22 साल पता ग्रीन वैली स्मृति नगर,
(5) हर्ष चंन्द्राकर पिता लुकेश चंन्द्राकर उम्र 21 साल पता न्यू खुर्सीपार भिलाई