मां-बेटा गिरफ्तार, चोरी के 5.50 लाख के जेवरात बरामद

मां-बेटा गिरफ्तार, चोरी के 5.50 लाख के जेवरात बरामद

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गणेश नगर जामुल में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार कर 5 लाख 50 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

मामला 13 अगस्त का है। गणेश नगर निवासी सुदर्शन कुमार कुर्रे अपने परिवार के साथ बलौदाबाजार गए हुए थे। अगले दिन लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से करीब 1 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जामुल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की मदद से संदेही दीशु जगत और उसकी मां अनुराधा जगत को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि जेवरात में से कुछ अपने पास रखे थे, कुछ बेचकर आईफोन खरीदा और बाकी जेवर दंतेवाड़ा में गिरवी रखे थे। पुलिस टीम ने दंतेवाड़ा जाकर जेवर बरामद किए। कुल मिलाकर 5.50 लाख के सोने-चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।