भारत माता की जयकारे से गूंजा रिसाली, निकली भव्य तिरंगा यात्रा, विधायक श्री चन्द्राकर भी हुए शामिल

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर रिसाली व मरोदा पुरैना भाजपा मंडल व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर राष्ट्रभक्ति और एकता के इस अद्भुत संगम का हिस्सा बने। यह रैली निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौकों गलियों से होते हुए शहीद स्मारक जोहार चौक पर समापन हुआ। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजन, वीर सैनिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा निगम के अधिकारी-कर्मचारीगण बड़े उत्साह और जोश के साथ उपस्थित थे। भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
तिरंगा यात्रा के दौरान नगर की गलियों और मार्गों पर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे, जो सभी के हृदय में गर्व और उत्साह का संचार कर रहे थे। यह आयोजन न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और गौरव का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाने वाला रहा। शहीद स्मारक पहुंचकर वीर सपूत शाहिद रंजीकांत सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित किया और सभा का समापन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, समाज सेवी सोनू राम सिंह, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, रमा साहू, सीमा साहू, माया यादव, सारिका साहू, सरिता देवांगन, हरिश नायक आदि उपस्थित थे।