भिलाई ब्रेकिंग: आम्रपाली वनांचल सिटी के पीछे जुआ खेलते एक नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार, करीब 15 हजार कैश बरामद

भिलाई। आम्रपाली वनांचल सिटी के पीछे जुआ खेलते एक नाबालिग सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों से करीब 15 हजार कैश बरामद की गई है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 11.08.2025 के शाम करीबन 4 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आम्रपाली वनांचल सिटी के पीछे 32-एकड़ भिलाई में कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसे का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल टीम गठन कर अलग-अलग दिशाओं से पुलिस तैनात कर मौके पर रेड कार्यवाही किया। रेड कार्यवाही में नंदलाल सोनकर, भुनेश्वर खुटेल, राजू कुरैशी उर्फ शरीफ कुरैशी, आयान कुरैशी एवं एक नाबालिक बालक मिले जिनके कब्जे एवं फड़ से 14700 रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01. नंदलाल सोनकर उम्र 39 साल निवासी बैकुंठ धाम छावनी,
02. भुनेश्वर खुटेल उम्र 30 साल निवासी बैकंुठ धाम छावनी।
03. राजू कुरैशी उर्फ शरीफ कुरैशी उम्र 30 साल निवासी बैकुंठधाम छावनी।
04. आयान कुरैशी उम्र 19 साल निवासी कसाई पारा केम्प-2 भिलाईं
05. विधि से संघर्षरत बालक।