शेयर और क्रीप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

शेयर और क्रीप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

रायपुर। शेयर ट्रेडिंग, क्रीप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।  मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी भागीरथी यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी अभिलाष मसीह एवं अभिषेक प्रवीण मसीह द्वारा शेयर ट्रेडिंग, क्रीप्टो ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने एवं बीस माह के अंदर इन्वेस्ट किये गये रकम का दो से तीन गुना करके तथा रायपुर शहर के अलग क्षेत्र एवं अन्य शहरो में प्लाट देने का लुभावना ऑफर देकर लोगों से कुल 1,11,25,000 रुपए की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी की शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी अभिलाष मसीह पिता कली मसीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी अभिषेक प्रवीण मसीह का तलाश जारी है।

नाम आरोपी (1) अभिलाष मसीह पिता कली मसीह निवासी फ्लैट नंबर ए 903 ई 2 नजदीक सेक्टर 8 ए स्काई विलास कमल विहार देवपुरी रायपुर (2) अभिषेक प्रवीण मसीह।