हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान: स्वच्छता दीदियों ने रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान: स्वच्छता दीदियों ने रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

भिलाईनगर। शासन द्वारा 15 अगस्त 2025 तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुआ है। नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के मार्ग दर्शन अनुसार इस अभियान की शुरूवात की गई है। जोन 03 मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा एवं जोन 04 शिवाजी नगर वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर लोगो में जन जागरूकता लाने हर घर तिरंगा लगाने एवं घरो में स्वच्छता बनाये रखने प्रेरित किया जा रहा है।

इस दौरान अलग-अलग खेल का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। जोन 1 अंतर्गत हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता" के अंतर्गत एस एल आर एम सेंटर की दीदियों द्वारा कबाड़ से जुगाड तहत उपयोगी वस्तुएं बनाया गया, दीदियों द्वारा खेल कार्यक्रम जैसे, खोखो, फुगड़ी,कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि किए गए एवं रंगोली हर घर तिरंगा की थीम पर बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद शैलजा राजू, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक चूड़ामणि यादव, अतुल यादव, पीआईयू युक्ति देवांगन सहित सुपरवाइजर उपस्थित थे।