भिलाई-3 का आरक्षक ब्लैकमेलिंग केस में सस्पेंड, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

भिलाई-3 का आरक्षक ब्लैकमेलिंग केस में  सस्पेंड, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

भिलाई। ब्लैकमेल करने के मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने भिलाई 3 थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान को सस्पेंड कर दिया है. पासवान ने ब्लैकमेल करने वाली आरोपी रजनी यादव को पैसे देने के लिए प्रार्थी गार्ड पर दबाव डाला था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP ने आरक्षक के निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

जानकारी के अनुसार ग्राम निपानी, जिला बालोद निवासी पारख बंजारे ने भिलाई-3 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. पारख ने शिकायत में बताया कि वह भिलाई 3 स्थित एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था. ब्लैकमेल करने वाली रजनी युवक के क्वार्टर के पीछे रहती थी. उसने पारख को खाने में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. जिसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर गार्ड से 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगी. इस बीच भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान भी रजनी को 2 लाख रुपए और देने पीड़ित पारख दबाव बनाने लगा. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरक्षक विजय पासवान को सस्पेंड कर दिया।