दुर्घटनाएं रोकने दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन, मवेशियों के मालिकों पर अपराध दर्ज

दुर्ग। यातायात पुलिस जिला दुर्ग ने 36 लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध धारा 152 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। दुर्घटनाओं को रोकने सड़कों पर लावारिश घुमते मवेशियों को रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाया गया। दुर्ग पुलिस ने यह भी कहा कि जिस पशु पालक का मेवशी सड़क पर लावारिश पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा रूप से विचरण कर रहे मवेशियों की आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुए सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत हाईवे पर पाए गए मवेशियों को रिफ्लेक्टर युक्त बेल्ट पहनाए गए, जिससे रात्रि के समय तेज गति से चलने वाले वाहनों को दूर से ही मवेशी दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो। यह अभियान विशेष रूप से दुर्ग-भिलाई क्षेत्र, टेढ़ेसरा रोड, पुलगांव बायपास, रिसाली, नेहरू नगर मुख्य मार्ग, सुपेला चौक, वैशाली नगर रोड, स्मृति नगर मेन रोड, और ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य प्रमुख एवं व्यस्त मार्गों पर केंद्रित रहा।
उल्लेखनीय है कि मवेशियों की अचानक उपस्थिति से रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। इसी के मद्देनज़र, ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह निवारक कार्यवाही की गई है, जो आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी। अभियान के दौरान चिन्हित मवेशियों को नगर निगम के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर भेजने की भी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके अतिरिक्त, मवेशियों के मालिकों को चिन्हांकित कर संबंधित थानों के माध्यम से उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है, जिससे भविष्य में सड़कों पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़ें, जिससे जनहित में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।