दुर्ग में पूर्व पार्षद के बेटे पर अपराध दर्ज, मारपीट और गाली-गलौच का आरोप

दुर्ग। मारपीट के आरोप में पूर्व पार्षद के पुत्र के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351 (3) के तहत केस दर्ज किया है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कसारीडीह के पूर्व पार्षद दीपक साहू के बेटे अर्षदीप साहू पर तीन लोगों के साथ मारपीट का आरोप है। सुभाष नगर बोरसी दुर्ग निवासी हेम कुमार देशमुख ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 10 बजे सुभाष नगर में कुर्मी भवन के आगे अपने साथी टोमन टंडन और डॉक्टर देशमुख के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी वार्ड क्रमांक 43 कसारीडीह पूर्व का पार्षद दीपक साहू उनके पास आया। उनकी सड़क पर खड़ी बाइक को किनारे करने के लिए बोलने लगा. इस पर तीनों अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए। इसके बाद किराना दुकान में रूककर सामान खरीदने लगे। इसी बीच पार्षद दीपक का बेटा अर्षदीप साहू उसके पास आया और कहने लगा कि उसके पापा से बहस करते हो. उनके कुछ कहने से पहले ही अर्षदीप गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।