दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 850 नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 850 नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

दुर्ग। थाना कोतवाली दुर्ग ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की ब्रिकी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN - 10 10 mg कुल 850 नग टेबलेट कीमती 3825 रुपए, ब्रिकी रकम 650 रुपए एवं एक मोबाइल जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 03.08.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलगांव नाला ब्रिज के नीचे मंदिर के पास में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेच रहा है। सूचना  पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। उसने अपना नाम अरविंद दास वैष्णव पिता कन्हैया दास वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग डॉक्टर शरद पाटनकर क्लिनीक के सामने दुर्ग का निवासी बताया। आरोपी के कब्जे से NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN - 10 10 mg कुल 850 नग टेबलेट कीमती 3825/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 650/- रूपये एवं एक विवो कंपनी का पुरानी इस्तेमाली मोबाईल को वजह सबुत समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 21(सी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी:- अरविंद दास वैष्णव* पिता कन्हैया दास वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग डॉक्टर शरद पाटनकर क्लिनीक के सामने दुर्ग थाना व जिला दुर्ग