हरेली रैली में गुंडागर्दी का प्रयास नाकाम, आरोपी से चाकू बरामद

हरेली रैली में गुंडागर्दी का प्रयास नाकाम, आरोपी से चाकू बरामद

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बटनदार चाकू बरामद की गई है। 

पुलिस के अनुसार दिनांक 02.08.2025 की रात्रि टाउन पेट्रेलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिला की टोमन यादव नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से धारदार बटनदार चाकू रखकर छावनी चौक के पास हरेली त्यौहार की रैली में शामिल होकर जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।  जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर संदेही टोमन यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम टोमन यादव निवासी छावनी का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार चाकू बटनदार जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 03.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपी। टोमन यादव पिता केशव यादव उम्र 18 साल निवासी महावीर चैक पार्षद के घर के सामने वार्ड 40 छावनी थाना जामुल जिला-दुर्ग।