प्रतिष्ठानों में गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई 

प्रतिष्ठानों में गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई 

भिलाई नगर। आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 04 नेहरू नगर एवं वार्ड 17 सब्जी मंडी में कार्रवाई की गई है। प्रतिष्ठानो में सिंगल यूज प्लास्टिक, गुमास्ता लाइसेंस एवं रोड में गंदा पानी बहाए जाने पर चालानी कार्रवाई किया गया है । चालानी कार्रवाई में मुख्य रूप से न्यू महामाया सब्जी भंडार का 1000 रुपए, कारे लाल सब्जी भंडार 200 रूपये, गुड्डू सोन सब्जी भंडार 200 रुपये, अर्जुन सिंह भाटिया 10000 रूपये, अर्जुन सिंह भाटिया 2000 रूपये, संचालक कुक हाउस कंपनी 12000 रूपये इस तरह कुल राशि 25400 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान कमलेश द्विवेदी, प्रशांत सिंह, संतोष हरमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।