भिलाई से शर्मनाक घटना: राधे-राधे बोलने पर साढ़े तीन साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने मारा! टेप से मुंह बंद किया, गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को 'राधे-राधे' कहने की सजा इस कदर दी गई कि स्कूल की प्राचार्य ने उसकी पिटाई कर दी और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया. रिपोर्ट पर नंदिनी पुलिस ने मामले में धारा 115 (2),299 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है।
नंदिनी पुलिस के अनुसार बताया कि साढ़े तीन वर्ष की बच्ची मदर टेरेसा इग्लिश मीडियम स्कूल बागडूमर में नर्सरी में पढ़ती है। हर दिन की तरह 30 जुलाई की सुबह 7.30 बजे स्कूल गई थी। वापस 12.30 बजे स्कूल से आने के बाद घर में पिता को उसने बताया कि स्कूल की प्रिसिंपल ईला ईवन कौलदिन ने राधे राधे अभिवादन से नाराज होकर उसके दोनों हाथ की कलाई में छड़ी से मारा। इससे निशान आ गया। मुंह पर टेप भी चिपका दिया। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी प्रिसिंपल ईला ईवन कौलदिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर गुरुवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बच्ची के परिजन ग्राम पंचायत सरपंच दामिनी साहू के साथ थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार किया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और इस घटना को सनातन संस्कृति के अपमान से जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। थाने में भारी संख्या में लोगों के जुटने के चलते पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।