शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जंगल से लेकर रूम तक चार दिन तक रहा कैद में, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जंगल से लेकर रूम तक चार दिन तक रहा कैद में, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना सनवाल क्षेत्र से सामने आया है एक सनसनीखेज मामला, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सनवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने थाना सनवाल में उपस्थित होकर लिखित आवेदन में बताया कि वह शादी के 15 दिन बाद मायके में रह रही थी, इसी दौरान आरोपी अजय सिंह गोंड निवासी डूमरपान, थाना सनवाल, अक्सर उसके मायके स्थित किराना दुकान में आता-जाता था।

कैसे रची गई साजिश:
दिनांक 20 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे, जब पीड़िता घर के बाहर निकली, तभी आरोपी अजय सिंह टीवीएस मोटरसाइकिल से पहुंचा और शादी कर पत्नी बनाकर रखने का झांसा देते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर चूना पाथर के जंगल ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

चार दिन तक बंधक बनाकर रखा:
इसके बाद आरोपी पीड़िता को वाड्रफनगर के एक रूम में ले गया, जहां उसे चार दिन तक रखा और कई बार बलात्कार किया। साथ ही, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

तेज़ कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार:
पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 87, 69, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल की मदद से आरोपी को आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

टीम की तत्परता से बड़ी कामयाबी:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, साइबर सेल प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई शिव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक सुखदेव सिंह, आरक्षक कृष्णा मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रवीण कुजूर, प्रेमलाल, और महिला आरक्षक अस्वंति कुजूर की सक्रिय भूमिका रही।