अबूझमाड़ मुठभेड़: नारायणपुर के परिया-काकुर जंगलों में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख रुपए इनामी तीन महिला सहित 6 नक्सली ढेर

अबूझमाड़ मुठभेड़: नारायणपुर के परिया-काकुर जंगलों में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख रुपए इनामी तीन महिला सहित 6 नक्सली ढेर

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले के परिया-काकुर के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में कुल 06 इनामी माओवादी मारे गए, जिनमें 04 महिला कैडर भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश पीएलजीए प्लाटून क्रमांक-01 से जुड़े थे। यह मुठभेड़ न केवल नारायणपुर बल्कि पूरे बस्तर संभाग के लिए एक निर्णायक क्षण है, जहाँ नक्सली नेटवर्क को लगातार तोड़ा जा रहा है।

अब तक की सबसे बड़ी बारिश के मौसम में सफलता — सुरक्षा बलों का मनोबल ऊँचा और रणनीति सटीक।

 मुठभेड़ की बड़ी बातें:

  • मारे गए माओवादियों पर कुल ₹48 लाख का इनाम था।

  • प्लाटून कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू सहित कई सक्रिय महिला माओवादी मारे गए।

  • मौके से AK-47, SLR, 12 बोर राइफल और 11 BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद।


ऑपरेशन मानसून के तहत हुआ एक्शन

"माड़ बचाओ अभियान" के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून में यह मुठभेड़ 17 जुलाई को शुरू हुई थी। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर और कोंडागांव जिलों से DRG, STF और BSF की संयुक्त टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया था। 18 जुलाई की दोपहर से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही।

मारे गए माओवादियों की पहचान:

क्रमांक नाम पद / संगठन जिला
1 राहुल पुनेम उर्फ लच्छू DVCM, कमांडर, PLGA-01 सुकमा
2 उंगी टाटी सदस्य, PLGA-01 सुकमा
3 मनीषा सदस्य, PLGA-01 नारायणपुर
4 टाटी मीना उर्फ छोटी सदस्य, PLGA-01 बीजापुर
5 हरीश उर्फ कोसा सदस्य, PLGA-01 बीजापुर
6 कुड़ाम बुधरी सदस्य, PLGA-01 नारायणपुर

बरामद हथियार व सामग्री:

  • AK-47 राइफल – 01 नग

  •  SLR राइफल – 01 नग

  • 12 बोर राइफल – 01 नग

  • BGL लॉन्चर – 11 नग

  • BGL सेल – 83 नग

  • माओवादी साहित्य, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री


अफसरों की प्रतिक्रिया:

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, रॉबिनसन गुरिया ने कहा:

"हम नक्सलवाद के निर्णायक अंत की ओर बढ़ रहे हैं। विकास विरोधी ताकतों को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना चाहिए।"

आईजी बस्तर रेंज, सुंदरराज पट्टलिंगम बोले:

"2025 में अब तक 204 माओवादी मारे जा चुके हैं। बस्तर में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।"


प्रेस वार्ता में मौजूद अधिकारी:

  • सुंदरराज पट्टलिंगम (IG, बस्तर रेंज)

  • रॉबिनसन गुरिया (SP, नारायणपुर)

  • पी.के. दुबे (DIG, BSF नारायणपुर)

  • अमित कांबले (DIG, कांकेर रेंज)

  • STF व DRG के ASP, DSP व फील्ड कमांडर्स