दुर्ग पुलिस की कार्रवाई: 1.148 किलो गांजा अवैध गांजा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ युवक गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की कार्रवाई: 1.148 किलो गांजा अवैध गांजा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ युवक गिरफ्तार

दुर्ग, 19 जुलाई 2025। दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव की टीम ने एक युवक को 1.148 किलोग्राम अवैध गांजा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस की "ऑपरेशन विश्वास" मुहिम नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। आमजन से अपील की गई है कि मादक पदार्थों के खिलाफ जानकारी मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

पूरा मामला:

दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काले रंग के बैग में गांजा रखकर पूजा राईस मिल, आईआईटी रोड जेवरा के पास बिक्री की तैयारी में खड़ा है। चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे के नेतृत्व में तत्काल रेड टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना नाम भरत ठाकुर पिता टकेश ठाकुर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सिरसाखुर्द, चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव बताया।

???? बरामद सामग्री:

पुलिस ने आरोपी के पास से:

  • 1.148 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा)

  • एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू

  • सफेद पॉलिथीन बैग
    बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹10,000/- बताई जा रही है।

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, अपराध क्रमांक 285/2025 कायम किया गया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

???? कार्रवाई में रही इनकी अहम भूमिका:

इस सफल कार्रवाई में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही:

  • चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे

  • सउनि बसंत राम भोई

  • आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर

  • आर. 779 नरेश यादव

  • आर. 1349 नरोत्तम साहू